Fire Incident in Narayanpur Village Due to Short Circuit Causes Loss of Property बिजली शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का नुकसान, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsFire Incident in Narayanpur Village Due to Short Circuit Causes Loss of Property

बिजली शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

नारायणपुर थाना क्षेत्र के घांटी-शिमला गांव में रविवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। घर के मालिक नुनूलाल मंडल ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। आग बुझाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 27 April 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
बिजली शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

नारायणपुर, प्रतिनिधि। नारायणपुर थाना क्षेत्र के घांटी-शिमला गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से करीब लाखों रुपए की समान जल कर राख हो गया। घटना रविवार सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के घांटी-शिमला निवासी नुनूलाल मंडल के घर में अचानक बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे इस अगलगी की घटना में घर में रखे पुवाल (बिचाली), लकड़ी एवं घरेलु सामान जल कर राख हो गया। हांलाकि इस अगलगी की घटना के बाद आग को देख घर वालों ने अग्निशमन वाहन को फोन करने के बाद गांव वालों के साथ मिलकर आग बुझाने का खुब प्रयास किया। परन्तु जब तक आग में काबू पाया गया ओर अग्निशमन वाहन आया। तब तक आग अपना काम तमाम कर घर में रखे सामान को जलाकर राख कर दिया। इस अगलगी घटना के बाद गृह स्वामी घांटी-शिमला निवासी नुनूलाल मंडल ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए जांचों-उपरांत सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित मुआवजे देने की मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।