खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास होगा : सुदिव्य कुमार
झारखंड सरकार खेलकूद को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध है। खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने पंजाब में आधुनिक खेल सुविधाओं का अवलोकन किया और कहा कि राज्य सरकार युवा...

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में खेलकूद को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए राज्य सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए अबुआ सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राज्य के विश्वविद्यालयों में जल्द ही पंजाब राज्य में खिलाड़ी को मिल रही अत्याधुनिक सुविधाओं को स्थापित किया जाएगा। राज्य सरकार युवा प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाएगी।
दरअसल मंत्री सुदिव्य कुमार इन दिनों पंजाब दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अमृतसर स्थित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में बने खेल सुविधाओं का अवलोकन किया है। यह जानकारी उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर दी है। उन्होंने लिखा है कि वेलोड्रम, इंडोर स्टेडियम, स्पोर्ट्स हॉस्टल और खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय के सहयोग से संचालित केंद्र का निरीक्षण किया, जहां रिहैब सेंटर संचालित है। यहां स्पोर्ट्स साइंस एवं मेडिसीन सेंटर के अंतर्गत सात डिसिप्लिन में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं कोच तैयार किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।