चर्च में जाने से रोकने का आरोप लगाया
सेंट जोसेफ चर्च के केयर टेकर ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि सेना के जवानों ने उन्हें और अन्य भक्तों को चर्च में प्रार्थना करने से रोका। उपजिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। प्राथमिक...

सेंट जोसेफ चर्च चकराता के केयर टेकर ने उपजिलाधिकारी चकराता को ज्ञापन सौंपकर धर्म के अनुयायियों को चर्च में जाने से रोकने का आरोप लगाया है। उपजिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को जांच के आदेश दिए हैं। उपजिलाधिकारी व थाना चकराता में दिए ज्ञापन में केयर टेकर सुंदर सिह ने बताया कि वह व अन्य महिला, पुरुष रविवार को चर्च में प्रार्थना करने जा रहा थे तो कुछ सेना के जवानों ने उन्हें रोका और धक्कामुक्की की। जब उन्होंने कारण पूछा तो नहीं बताया गया। उन्होंने उपजिलाधिकारी से हमेशा की तरह चर्च में प्रार्थना के लिए सुरक्षा की मांग की है। थानाध्यक्ष चकराता चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता लगा है कि चर्च की लीज समाप्त हो गयी है। इनके साथ कुछ बाहरी लोग भी थे। वर्तमान परिदृश्य में सुरक्षा की दृष्टि से लीज रिन्यू कराने को कहा गया है। बाकी जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।