Caretaker of St Joseph Church Complains of Disruption by Soldiers in Chakarata चर्च में जाने से रोकने का आरोप लगाया, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsCaretaker of St Joseph Church Complains of Disruption by Soldiers in Chakarata

चर्च में जाने से रोकने का आरोप लगाया

सेंट जोसेफ चर्च के केयर टेकर ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि सेना के जवानों ने उन्हें और अन्य भक्तों को चर्च में प्रार्थना करने से रोका। उपजिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। प्राथमिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 27 April 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
चर्च में जाने से रोकने का आरोप लगाया

सेंट जोसेफ चर्च चकराता के केयर टेकर ने उपजिलाधिकारी चकराता को ज्ञापन सौंपकर धर्म के अनुयायियों को चर्च में जाने से रोकने का आरोप लगाया है। उपजिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को जांच के आदेश दिए हैं। उपजिलाधिकारी व थाना चकराता में दिए ज्ञापन में केयर टेकर सुंदर सिह ने बताया कि वह व अन्य महिला, पुरुष रविवार को चर्च में प्रार्थना करने जा रहा थे तो कुछ सेना के जवानों ने उन्हें रोका और धक्कामुक्की की। जब उन्होंने कारण पूछा तो नहीं बताया गया। उन्होंने उपजिलाधिकारी से हमेशा की तरह चर्च में प्रार्थना के लिए सुरक्षा की मांग की है। थानाध्यक्ष चकराता चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता लगा है कि चर्च की लीज समाप्त हो गयी है। इनके साथ कुछ बाहरी लोग भी थे। वर्तमान परिदृश्य में सुरक्षा की दृष्टि से लीज रिन्यू कराने को कहा गया है। बाकी जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।