बदलता जामताड़ा/प्रस्तावित एनएच-419 के किनारे बसा है गोकुलधाम मोहल्ला
जामताड़ा में तिलाबाद के नए मोहल्ले गोकुलधाम का विकास हो रहा है, लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी है। स्थानीय निवासी बिजली, पानी और सड़क की समस्याओं से जूझ रहे हैं। एनएच-419 के निर्माण से मोहल्ले को...

जामताड़ा,प्रतिनिधि। लगातार विकास के कार्यों चलने तथा शहर की आबादी बढ़ने के कारण जामताड़ा शहर में बसावट वाले क्षेत्र की संख्या बढ़ी है। इस क्रम में जामताड़ा शहरी क्षेत्र अंतर्गत तिलाबाद में गोकुलधाम मोहल्ला अस्तित्व में आया। दरअसल साल 2018 में जामताड़ा आरओबी(रेल ओवर ब्रीज) के निर्माण के दरम्यान जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य सड़क किनारे बसा तिलाबाद मौजा की जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया। जमीन अधिग्रहण हो जाने के बाद सड़क किनारे बसे लोगों का छत उजड़ गया। इसके बाद विस्थापित होने वाले लोगों ने तिलाबाद के खुले हिस्से में प्लॉटिंग कर घर बनाना आरंभ कर दिया। यह देखकर नौकरीपेशा वाले कुछ लोगों ने भी यहां जमीन खरीदरकर घर बनाना आरंभ कर दिया। धीरे-धीरे मोहल्ला का विस्तार होने लगा। फिलहाल 10-12 घर का निर्माण हुआ है। इस मोहल्ला का नामकरण गोकुलधाम के रूप में किया गया है। हालांकि बिजली,पानी व सड़क का निर्माण हो रहा है। आने वाले समय में यह मोहल्ला भी बुनियादी सुविधाओं से लैस हो जाएगा। चुंकि प्रस्तावित एनएच-419 तिलाबाद से होकर गुजरेगी। एनएच-419 का निर्माण हो जाने के बाद मोहल्ला को एक नयी पहचान मिल जाएगी। वही चाकरी में जामताड़ा महाविद्यालय के नये शैक्षणिक भवन का निर्माण हो रहा है। इस तरह प्रस्तावित जामताड़ा कॉलेज के काफी नजदीक बसा है यह मोहल्ला।
क्या कहते हैं लोग:
दीपू साव: कहां की हम लोग तिलाबाद के पास नए बसावट वाले क्षेत्र गोकुलधाम में रहते हैं। परंतु वहां सड़क नहीं रहने से परेशानी होती है। जमीन संबंधित समस्या रहने के कारण सड़क नहीं बन सकी है।
विकास साह: हमारे मोहल्ले में बिजली विभाग द्वारा पोल नहीं लगाया गया है। जिस कारण हम लोग बांस तथा लोहे के ऐंगल से बिजली का तार अपने घर तक ले गए हैं। जिस कारण शॉर्ट सर्किट की समस्या रहती है। उन्होंने बिजली का खंभा लगाने की मांग की है।
कुणाल किशोर: रेलवे ओवरब्रिज के बगल में हम लोगों का नया मोहल्ला बसा है। लेकिन यहां सड़क का इंतजाम नहीं रहने से काफी दिक्कत होती है।
शिव शंकर कुमार: कहा कि हम लोग के मोहल्ले में पानी का सही इंतजाम नहीं है। नया मोहल्ला बसने के कारण जलापूर्ति योजना का लाभ नहीं मिलता है।
ये है सुविधाएं:
-शहर की कौलाहल से दूर होने के कारण गोकुलधाम मोहल्ला का वातावरण काफी शांत व स्वच्छ है।
-प्रस्तावित एनएच-419 का निर्माण हो जाने से गोकुलधाम की रौनक बढ़ जाएगी।
-गोकुलधाम मोहल्ला में ग्राउंडलेवल वाटर की स्थिति अच्छी है। जिस कारण कभी पानी की समस्या नहीं होती है।
-लाधना डैम से काफी नजदीक है गोकुलधाम मोहल्ला।
-जामताड़ा कॉलेज से काफी नजदीक है गोकुलधाम मोहल्ला।
---------------------------------------------------------------
इन समस्याओं के समाधान की हो रही मांग:-
-गोकुलधाम मोहल्ला में बिजली का खंभा नहीं लगा है। जिस कारण लोगों ने अपनी सुविधानुसार बांस-बल्ली के सहारे बिजली का तार खिंचकर अपने घर तक लाया है।
-पेयजलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य नहीं हो सका है।
-गोकुलधाम मोहल्ला में पक्की सड़क व जलनिकासी के लिए नालियों की आवश्यकता है।
फोटो जामताड़ा 05: गोकुलधाम मोहल्ला में बांस के सहारे पहुंची बिजली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।