पोषण पखवाड़ा को लेकर निकली जागरूकता रैली
नारायणपुर। प्रतिनिधिप्रखंड सह अंचल कार्यालय नारायणपुर प्रांगण से मंगलवार को पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को नारायणपुर बीडीओ सह सीडीपीओ

पोषण पखवाड़ा को लेकर निकली जागरूकता रैली नारायणपुर। प्रतिनिधि
प्रखंड सह अंचल कार्यालय नारायणपुर प्रांगण से मंगलवार को पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को नारायणपुर बीडीओ सह सीडीपीओ मुरली यादव एवं नारायणपुर प्रमुख अंजना हेंब्रम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविकाएं नगर भ्रमण कर लोगों को पोषण पखवाड़ा के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात अंचल कार्यालय नारायणपुर के सभाभवन में आंगनबाड़ी सेविकाओं की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नारायणपुर बीडीओ सह सीडीपीओ मुरली यादव ने किया। इस बैठक में उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने-अपने क्षेत्र में पोषण पखवाड़ा रैली निकालकर लोगों को जागरुक करने का निर्देश दिया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका नियुति दास, रेखा राम के अलावे चंपा देवी, पिंकी कुमारी, सरस्वती देवी, गीता भंड़ारी, काजल देवी, रेणु कुमारी, पंचमी कुमारी, संतुल देवी, चमोकी टुडू, रीना देवी, सुशीला टुडू, बहमुनी हंसदा, दुलेश्वरी देवी, देवकी देवी, मकुमणि सोरेन आदि सेविका मौजूद थे।
फोटो नारायणपुर 04: मंगलवार को पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली में शामिल आंगनबाड़ी सेविका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।