Jharkhand anuj kanaujia encounter saryu ray and arjun munda questions hemant soren government जमशेदपुर में महीनों कैसे छुपा रहा,पीछे कौन;अनुज कन्नौजिया एनकाउंटर पर सोरेन सरकार से BJP, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand anuj kanaujia encounter saryu ray and arjun munda questions hemant soren government

जमशेदपुर में महीनों कैसे छुपा रहा,पीछे कौन;अनुज कन्नौजिया एनकाउंटर पर सोरेन सरकार से BJP

  • जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के एसटीएफ की ओर से गोविंदपुर में छिपे मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कन्नौजिया का एनकाउंटर करना और इस दौरान पुलिस अधिकारी के हाथ में गोली लगना सामान्य घटना नहीं है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 31 March 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
जमशेदपुर में महीनों कैसे छुपा रहा,पीछे कौन;अनुज कन्नौजिया एनकाउंटर पर सोरेन सरकार से BJP

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के एसटीएफ की ओर से गोविंदपुर में छिपे मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कन्नौजिया का एनकाउंटर करना और इस दौरान पुलिस अधिकारी के हाथ में गोली लगना सामान्य घटना नहीं है। सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर पुलिस को इस घटना को गंभीरता से लेना होगा और इसके पीछे छिपे चेहरों को उजागर करना होगा,ताकि बाहर के अपराधी यहां आकर छिप न सकें और किसी वारदात को अंजाम न दे सकें। रविवार को जारी बयान में राय ने कहा कि यूपी का अपराधी जमशेदपुर आकर महीनों छिपा रहता है तो इसके पीछे जमशेदपुर के किसी न किसी गिरोह का हाथ होगा।

सरयू राय ने कहा कि अनुज कन्नौजिया बिना किसी मकसद के जमशेदपुर क्यों आएगा। यहां के आपराधिक अथवा राजनीतिक जगत की कौन सी ऐसी शक्तियां हैं,जिन्होंने उसे जमशेदपुर बुलाया और छिपाकर रखा। इन शक्तियों का इसके पीछे क्या मकसद था,इसकी पड़ताल आवश्यक है। यह भी आश्चर्यजनक है कि जिस थाना क्षेत्र में बाहर का अपराधी आकर रहता है,उसकी सूचना थाना तथा पुलिस की संबंधित विशेष शाखा को नहीं हो पाई। अब,जबकि इस मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है तो अनुज के जमशेदपुर आने का उद्देश्य क्या था और इसके पीछे किसका हाथ था,इसका रहस्योद्घाटन कठिन नहीं है। संभव है कि अनुसंधान के दौरान प्रभावशाली स्तर से पुलिस पर दबाव आए और पुलिस को निष्पक्ष अनुसंधान करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़े।

अनुज कन्नौजिया के एनकाउंटर पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि घटना की पूरी सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए और यह स्पष्ट होना चाहिए कि अनुज कन्नौजिया को जमशेदपुर में किसका संरक्षण मिला था। यह गंभीर कानून-व्यवस्था से जुड़ा मामला है और राज्य सरकार को यह बताना चाहिए कि एक कुख्यात अपराधी महीनों तक जमशेदपुर में कैसे छुपा रहा।