Bihar CPI ML Koderma Block Conference Concludes with New Committee Formation भाकपा माले का आठवां प्रखंड सम्मेलन संपन, तुलसी बने प्रखंड सचिव, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsBihar CPI ML Koderma Block Conference Concludes with New Committee Formation

भाकपा माले का आठवां प्रखंड सम्मेलन संपन, तुलसी बने प्रखंड सचिव

भाकपा माले का आठवां सम्मेलन झुमरी तिलैया में संपन्न हुआ। सम्मेलन में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई और नई 17 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया, जिसमें तुलसी कुमार राणा को सचिव चुना गया। आगामी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 18 April 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
भाकपा माले का आठवां प्रखंड सम्मेलन संपन, तुलसी बने प्रखंड सचिव

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। भाकपा माले कोडरमा सदर प्रखंड का आठवां सम्मेलन कॉ. महेंद्र सिंह सभागार साहू धर्मशाला झुमरी तिलैया में शुक्रवार को संपन्न हुई। सम्मेलन के पूर्व पार्टी के दिवंगत व शहीदों को दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी गई व उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया गया। सम्मेलन में 17 सदस्यी नयी प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। इसके लिए तुलसी कुमार राणा को प्रखंड सचिव चुना गया। सम्मेलन और नयी कमेटी गठन की कार्रवाई तीन सदस्यी अध्यक्ष मंडली व तीन सदस्यी संचालन मंडली के द्वारा की गई।

सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में जिला कमेटी सदस्य कृष्णकांत मेहता व अतिथि के रूप में जिला सचिव राजेंद्र मेहता, संदीप कुमार व अधिवक्ता ईश्वरी राणा उपस्थित थे।

सम्मेलन में पिछले कामकाज का दस्तावेज पेश किया गया।

सम्मेलन के उपरांत आगामी 22 से 24 अप्रैल को बोकारो स्टील सिटी मे होने वाली माले का सातवां राज्य सम्मेलन सफल करने, कोडरमा प्रखंड के 18 पंचायतो व तिलैया शहर के सभी वार्डों में संगठन का निर्माण करने, आम नागरिकों की समस्याओं को समाधान के लिए संघर्ष करते हुए पार्टी का विस्तार करने आदि पर चर्चा की गई।

सम्मेलन में महिला नेत्री नीलम शाहाबादी, शेरू निशा, सहदेव मंडल, लोकल कमेटी सचिव अमर कुमार यादव, मो. शमीम ,मो. नसीम,राजू साव, मो. कलीम,विनोद अजमेरा,डैजी सिंह,सोनिया खातून, जगेश्वर शर्मा, विमला देवी, रेहाना परवीन, अब्दुल रहमान ,राबिया खातून रुखसाना खातून अनीशा परवीन, ग्यासुद्दीन, अब्दुल जब्बार, सजमा खातून समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।