ग्रिजली पब्लिक स्कूल में महान साहित्यकार रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती मनी
गुमो स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल में महान साहित्यकार रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ मनायी गयी। विद्यार्थियों ने टैगोर के जीवन और योगदान को याद किया। कार्यक्रम में भाषण,...

झुमरीतिलैया निज प्रतिनिधि। गुमो स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल में महान साहित्यकार रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ बुधवार को कॉफ्रेंस हॉल में मनायी गयी। इसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने टैगोर के जीवन और उनके योगदान को याद किया। शुरुआत संयोजक साकेंदर, सीसीए संयोजिका अर्चना और बच्चों ने रविंद्र नाथ टैगोर की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। छात्रा नैवेद्यी झा ने टैगोर के जीवन पर प्रेरणादायक भाषण दिया। इसमें उनकी साहित्यिक उपलब्धियों, रचनाओं और समाज सुधार के कार्यों पर प्रकाश डाला। छात्रा महिमा महतो ने सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी से विद्यार्थियों की जिज्ञासा को नई दिशा दी।
उन्होंने रोचक और ज्ञानवर्धक प्रश्नों के जरिए कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। छात्र दक्ष जैन ने प्रेरणादायी सुविचारों के जरिए टैगोर के आदर्शों को सभी के सामने पेश किया। नाट्य प्रस्तुति के जरिए टैगोर के आदर्शों को दर्शाया गया। छात्र अनय, प्रफुल, रिशिका,हिमांक ने अपनी अभिनय क्षमता से गुरुदेव टैगोर के जीवन,विचारों को जीवंत किया। प्राचार्या निरजा ने कहा कि रविंद्र नाथ टैगोर न केवल महान साहित्यकार थे, बल्कि वे समाज सुधारक और शिक्षाविद भी थे। टैगोर की रचनाएं हमें जीवन के गहरे अर्थों को समझने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा देती हैं। संचालन छात्रा आशी अग्रवाल ने किया। इसे सफल बनाने में शिक्षिका चैताली घोष,आर्ट शिक्षक मुकेश कुशवाहा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में संयोजक साकेंदर, संयोजिका अर्चना, प्रशासक प्रतीक, शिक्षिका रश्मि, सोनी, रतन, काशी,दीपक, प्रदीप, चंदन, सुरज, मुकेश साव, विकास भागीदारी रही। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।