Red Cross Society Faces Activity Gap Despite Nutritional Aid and Blood Donation Camp पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल कर बताए आपात काल से बचने के उपाय, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsRed Cross Society Faces Activity Gap Despite Nutritional Aid and Blood Donation Camp

पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल कर बताए आपात काल से बचने के उपाय

Etah News - जनपद में रेडक्रास सोसायटी की बैठक महीनों से नहीं हुई है। हाल ही में क्षयरोगियों को पोषण पोटली और कैंसर रोगी को सहायता दी गई है। सीएमओ ने बताया कि गुरुवार को रेडक्रास दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित होगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 7 May 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल कर बताए आपात काल से बचने के उपाय

जनपद में बीते दिन महीनों में रेडक्रास सोसायटी की बैठक नहीं है। इससे पूर्व ही रेडक्रास सोसायटी कार्रवाई कई माह से कोई गतिविधि नहीं हुई है। सोसायटी की तरह से बीते महीने में क्षयरोगियों को पोषण पोटली वितरण और एक कैंसर रोगी को मदद डीएम प्रेमरंजन सिंह की ओर से दी गई है। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बीते तीन महीने से रेडक्रास सोसायटी की कोई बैठक नहीं हुई है। इस दौरान की ओर से 20 हजार रुपये की पोषण पोटली क्षयरोगियों को वितरित कराई गई। इसके अलावा डीएम की स्वीकृति पर कैंसर रोगी को 10 हजार रुपये की मदद दी गई है।

इसके अलावा एक दिव्यांग को इलैक्ट्रीकल साइकिल देने पर 37 हजार रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रेडक्रास सोसायटी में डीएम अध्यक्ष, सीडीओ सहित 10 सदस्य शामिल रहते हैं। इनकी सहमति से रेडक्रास सोसायटी सेवा कार्य कराने को अपने निर्णय देती है। समिति की सहमति पर ही रेडक्रास कार्यकर्ता सेवा कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि रेडक्रास सोसायटी के लिए बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों से छह रुपये प्रति छात्र के शुल्क एकत्रित किया जाता है। शिक्षा विभाग छात्रों से एकत्रित होने वाली धनराशि एकत्रित कर स्वास्थ्य विभाग के पास जमा करते हैं। उनके पास स्कूलों से एक लाख 77 हजार रुपये की धनराशि जमा हुई है। इसमें से 30 प्रतिशत धनराशि शासन को भेजी जाती है। शेष 70 प्रतिशत धनराशि से जनपद में आपदा के समय सेवा कार्य कराये जाने में व्यय करने को रहते हैं। रेडक्रास दिवस पर आयोजित होगा रक्तदान शिविर सीएमओ ने बताया कि रेडक्रास दिवस पर गुरुवार को मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जनपदवासियों से रक्तदान शिविर में सहभागित कर रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से गंभीर बीमार, घायल और जरूरतमंदों का जीवन बचाने की पहल हो सकती है। इसलिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। माध्यमिक विद्यालयों में एकत्रित किया जाता छात्रों से रेडक्रास शुल्क जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के 575 विद्यालयों से निर्धारित रेडक्रास शुल्क प्रति छात्र-छात्राओं छह रुपये स्कूलों में लिया जाता है। स्कूलों में एकत्रित होने वाली धनराशि कार्यालय में जमा की जाती है। जिसको रेडक्रास सोसायटी में खाते में जमा कराया जाता है। जिससे आपदा की स्थिति में इस धनराशि से बचाव एवं राहत कार्य कराये जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।