Retired Soldier from Aliganj Wishes to Rejoin Army to Respond to Pakistan 1971 का युद्ध लड़ने वाले रामनरेश फिर से सेना में जाने को तैयार, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsRetired Soldier from Aliganj Wishes to Rejoin Army to Respond to Pakistan

1971 का युद्ध लड़ने वाले रामनरेश फिर से सेना में जाने को तैयार

Etah News - 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध लड़ चुके अलीगंज के रिटायर्ड सैनिक रामनरेश ने फिर से सेना में शामिल होने की इच्छा जताई है। उन्होंने रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख को पत्र लिखकर देश की सेवा करने की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 7 May 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
1971 का युद्ध लड़ने वाले रामनरेश फिर से सेना में जाने को तैयार

वर्ष 1971 की पाकिस्तान से युद्व लड चुके अलीगंज के रिटायर्ड सैनिक फिर से सेना में जाना चाहते हैं। पाकिस्तान को करारा जबाव देने के लिए काम करने के इच्छुक है। इसके लिए उन्होंने रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर भेजा है। ग्राम चंदनपुर रामनरेश पुत्र संतराम ने फौज में पुनः सेवाएं देन की इच्छा जाहिर करते हुए सेना प्रमुख को पत्र भेज दिया है। हवलदार रह चुके रामनरेश ने इच्छा जाहिर की है। 1971 की लडाई में उनको सेना द्वारा संग्राम मैडल देकर सम्मानित किया गया था। उन्होंने सेना प्रमुख को पत्र लिखकर देश की सेवा करने की मांग की है।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तोनाबूत किया गया। इससे हर भारतीय जश्न मना रहा है। पाकिस्तान द्वारा बार्डर पर लगातार सील फायर कर दिए जा रहे है। इसका भारतीय फौज मुंहतोड जवाब भी दे रही है। रामनरेश ने बताया कि वह वर्ष 1971 में पाकिस्तान से जंग के दौरान सेक्टर अगरतला में तैनात था। इसके उपरान्त हमारे बटालियन को ढाका भेजा गया था। उनका कहना है कि उन्हें सभी प्रकार के हथियार चलाने का अनुभव प्राप्त है। जिस तरह से हमारी फौज ने 1971 में पाकिस्तान को हराया था उसी प्रकार अब भी हराने का मददा है। सेवानिवृत्त हवलदार रामनरेश को भारतीय सेना की ओर से संग्राम मैडल भी दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।