Farmer Commits Suicide by Jumping in Front of Train Due to Loan Shark Harassment सूदखोरों से परेशान किसान ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी जान, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsFarmer Commits Suicide by Jumping in Front of Train Due to Loan Shark Harassment

सूदखोरों से परेशान किसान ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी जान

Banda News - बांदा। संवाददाता सूदखोरों के तगादे और धमकी से परेशान एक किसान ने ट्रेन के

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाWed, 7 May 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
सूदखोरों से परेशान किसान ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी जान

बांदा। संवाददाता सूदखोरों के तगादे और धमकी से परेशान एक किसान ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी। सुबह उसका शव रेल लाइन पर मिला। बिंसडा थानाक्षेत्र के पुनाहुर गांव निवासी 55 वर्षीय शंकर मंगलवार शाम घर से बाजार जाने की बात कहकर निकल गया था। रात को उसने संपर्कक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बुधवार सुबह करीब छह बजे उसका शव अतर्रा के लेखपाल कॉलोनी के पीछे रेलवे पटरी पर पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान जेब से निकले मोबाइल नंबर पर परिजनो को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे मृतक के दामाद ने शिनाख्त की। मृतक के बेटे दशरथ ने बताया कि पिता किसानी करते थे। खेती के लिए गांव के कुछ सूदखोरों से 50 हजार रुपये कर्ज लिए थे। सूदखोर कुछ महीनों से लगातार धमकी दे रहे थे। कर्ज अदायगी का दबाव बना रहे थे। मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसी से परेशान होकर उसके पिता ने यह घटना अंजाम दी। मृतक अपने पीछे पत्नी शिवप्यारी के अलावा पांच बेटे और एक बेटी छोड़ गया है। थानाध्यक्ष बिसंडा कौशल सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।