National Principal Conference at Sainik School Tilaiya Emphasis on Digital Technology and Future Education अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्राचार्य सम्मेलन में कार्यान्वयन के लिए समीक्षा हुए एजेंडा प्वाइंट्स , Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsNational Principal Conference at Sainik School Tilaiya Emphasis on Digital Technology and Future Education

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्राचार्य सम्मेलन में कार्यान्वयन के लिए समीक्षा हुए एजेंडा प्वाइंट्स

सैनिक स्कूल तिलैया में आयोजित अखिल भारतीय प्राचार्य सम्मेलन में नए प्राचार्यगण से ई-माध्यम से मुलाकात की गई। चर्चा का मुख्य विषय सैनिक स्कूलों में डिजिटल तकनीकी और आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस का उपयोग था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 10 April 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्राचार्य सम्मेलन में कार्यान्वयन के लिए समीक्षा हुए एजेंडा प्वाइंट्स

चंदवारा, निज प्रतिनिधि । सैनिक स्कूल तिलैया में आयोजित अखिल भारतीय प्राचार्य सम्मेलन के दूसरे दिन बुधवार को एर्णाकुलम सैनिक स्कूल की प्राचार्या के स्वागत संबोधन के साथ शुरु हुआ। अध्यक्षता कर रहे संयुक्त सचिव, सैनिक स्कूल सोसायटी ने नवनिर्मित प्राचार्यगण से ई-माध्यम से औपचारिक मुलाकात की। इसके बाद उपस्थित प्राचार्यों समेत अन्य सभी नवउ‌द्घाटित सैनिक स्कूलों के प्राचार्यगण से ऑनलाइन माध्यम से एजेंडा बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की और वस्तुस्थिति की समीक्षा की। इस दौरान प्राचार्य सैनिक स्कूल कालीकिरी द्वारा सैनिक स्कूल शिक्षा तंत्र में लीवरएजिंग डिजिटल टेक्नोलॉजी और आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस की उपयोगिता पर सभा के साथ चर्चा हुई और सैनिक स्कूलों में आगामी भविष्य की शिक्षा-तकनीकी से जुड़ी उपयोगिता पर विचार-विमर्श किया गया। भविष्योन्मुखी योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रयोगधर्मी उत्पादकता से जुड़े एजेंडा विंदुओं पर पूरे दिन समीक्षा और चर्चा का क्रम जारी रहा। संयुक्त सचिव ने अपनी समीक्षा-चर्चा के बाद सभी आगंतुक गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद देते हुए स्मृति-चिह्न प्रदान किया। प्राचार्य सैनिक स्कूल तिलैया कर्नल एस मोहनराव आर ने पधारे अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। वक्ताओं ने कहा कि तिलैया में आयोजित इस सम्मेलन के समीक्षा बिंदू और तय की गयी योजनाएं, भारत सरकार की अंतरिम नीतियों के सापेक्ष अत्यंत उर्वर और प्रायोगिक संदर्भों से भरी रहेगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा सकती है कि आगामी भविष्य में सैनिक स्कूलों का उभरते भारतवर्ष और जन-सामान्य की चुनौतियों-अपेक्षाओं से सम्यक तालमेल बना रहेगा। साथ हीं आधुनिक शिक्षा नीति का स्वर्णिम भारत के सपनों से आशातीत सामंजस्य दिखेगा। साथ हीं तकनीकी, अर्थव्यवस्था, परिवर्तनशील भूमंडलीय राजनैतिक परिप्रेक्ष्य में ये सैनिक स्कूल भारतवर्ष के हर कोने हर वर्ग की युवा प्रतिभाओं को समेकित करके नयी संभावनाओं और चुनौतियों के लिए तैयार रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।