राजकीय होम्योपैथिक औषधालय में चोरी मामले का उदभेदन, दो गिरफ्तार, चोरी के सामान समेत प्रयुक्त स्कूटी बरामद
तिलैया डैम ओपी अंतर्गत ग्राम कांटी के राजकीय होम्योपैथिक औषधालय में हुई चोरी का पुलिस ने उद्भेदन किया। 27 वर्षीय अरविंद कुमार और 25 वर्षीय सुखदेव कुमार को गिरफ्तार किया गया। चोरी के सामानों में लुमिनस...

चंदवारा निज प्रतिनिधि। तिलैया डैम ओपी अंतर्गत ग्राम कांटी स्थित राजकीय होम्योपैथिक औषधालय में पिछले एक अप्रैल को हुई चोरी मामले का पुलिस ने शनिवार को उदभेदन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में 27 वर्षीय अरविंद कुमार,पिता- लाखो महतो, सा ग्राम कांटी, तिलैया डैम ओपी निवासी और 25 वर्षीय सुखदेव कुमार उर्फ विजय,पिता- स्व. बोधी महतो, सा ग्राम कांटी, तिलैया डैम ओपी निवासी के नाम शामिल हैं। पुलिस ने उसके पास से चोरी के लुमिनस इंवर्टर, बैट्री, बजाज कंपनी का पंखा, वोल्टाज एयर कूलर, स्टेबलाइजर और सफेद रंग का एक्टिवा स्कूटी शामिल है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें बताया गया कि 30 मार्च से एक अप्रैल की रात में तिलैया डैम ओपी अंतर्गत ग्राम कांटी स्थिति राजकीय होम्योपैथिक औषधालय में चोरों द्वारा छत पर लगे गेट के उपर रॉड से तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले का उदभेदन के लिए एसपी के निर्देश पर तिलैया डैम ओपी प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर मामले का उभेदन करते हुए चोरी की गई सामानों को बरामद कर लिया गया। साथ हीं अपराधियों द्वारा घटना में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त किया गया है। इस संबंध में जयनगर थाना,तिलैया डैम ओपी में मामला दर्ज की गई है। छापेमारी दल में तिलैया डैम ओपी प्रभारी नवीन कुमार, एएसआई रंजीत कुमार झा समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।