एसडीओ ने स्कूल का किया निरीक्षण
सतगावां के नन्दूडीह स्थित संस्कृत प्राइमरी सह मिडिल स्कूल का निरीक्षण एसडीओ रिया सिंह ने किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रबंधन समिति का गठन करना था, जिसमें पांच सदस्य शामिल हैं। बैठक में हेडमास्टर,...

सतगावां। स्थानीय अखिलेश्वर पांडे संस्कृत प्राइमरी सह मिडिल स्कूल नन्दूडीह का एसडीओ रिया सिंह ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल का सुचारू रूप से संचालन करने का सुनिश्चित कने का निर्देश दिया। एसडीओ के निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रबंधन समिति के गठन को लेकर था, जिसमें कुल पांच सदस्य हैं। पहला स्थानीय विधायक,दूसरा परिषद प्रतिनिधि, तृतीय स्कूल का हेडमास्टर,चौथा एसडीओ और पांचवां डीइओ हैं। डीइओ ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जगन्नाथ प्रसाद को प्राधिकृत किया गया था। बैठक में प्रबंधन समिति का गठन किया गया। मौके पर स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर विनोद कुमार पांडेय, सहायक शिक्षक अविनाश कुमार सिंह,सहयोगी शिक्षक,ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।