समाजसेवी श्रीकांत पांडेय का निधन,लोगों ने जताया शोक
83 वर्षीय समाजसेवी श्रीकांत पांडेय का बुधवार को निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। वे सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण...

डोमचांच, निज प्रतिनिधि । नगर पंचायत निवासी समाजसेवी 83 वर्षीय श्रीकांत पांडेय का बुधवार की अहले सुबह अपने आवास में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। बडी संख्या में ग्रामीण उनके आवास पहुंचकर अंतिम दर्शन किया। अपने पीछे एक पुत्र और तीन पुत्रियों सहित भरा- पूरा परिवार छोड़ गए हैं। स्व पांडेय आजीवन सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे। जबकि बालिका उच्च विद्यालय और इंटर महाविद्यालय के स्थापना के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सेवानिवृत्ति के बाद लगातार डोमचांच के नवनिर्माण को लेकर ग्रामीणों,समाजसेवियों का मार्गदर्शन करते रहे। बता दें कि श्रीकांत पांडे स्वतंत्रता सेनानी कैलाश पांडेय के पुत्र थे। उनके निधन पर प्रो केपी शर्मा,शालिनी गुप्ता,मुरली राम,डॉ आर विश्वास,डॉ आईसी दास, अरुण पांडेय, नीलकंठ सिंह,दिगंबर पांडेय, सुखदेव प्रसाद सिंह,डॉ भगवान प्रसाद, प्रो हिमांशु कुमार, प्रदीप गुप्ता,रमेश प्रसाद, मनोज मेहता आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।