नगर पंचायत वार्ड चार में नाली खोल रही पोल
कोडरमा नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार में हल्की बारिश के कारण नाली का पानी घरों में घुस रहा है, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाली की सफाई ठीक से...

कोडरमा। कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड नंबर चार में नाली का पानी पोल खोल रही है। हल्की बारिश में वार्ड नंबर चार में कई दिनों से नाली का पानी घरों में घुस जाने के कारण काफी लोगों को परेशानी हो रही है। इस मामले में लोगों का कहना है कि नाली साफ- सफाई ठीक से नहीं किया गया है। घर में पानी घुस जाता है। इससे लोगों को भारी परेशानी सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों से पूछे जाने पर बताया कि गंदगी के कारण डेंगू का प्रकोप को बढ़ रहा है। इससे लोगों को बीमार हो रहे हैं। मामले में नगर प्रशासक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नाली शुक्रवार को साफ कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।