ऑफ लाईन आवेदन लेने संबंधी सरकारी निर्णय की सराहना
सीएम ने सम्मान योजना शिविर की तिथि 15 अगस्त तक विस्तारित की, ऑफलाइन आवेदन लेने के सरकारी निर्णय की सराहना की गई।

बेतला,प्रतिनिधि। सीएम मईंयां सम्मान योजना शिविर की तिथि 15 अगस्त तक विस्तारित किए जाने तथा आवेदिकाओं का ऑफ लाईन आवेदन लेने संबंधी सरकारी निर्णय की बरवाडीह प्रखंड के उप प्रमुख बीरेंद्र जायसवाल,बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, कांग्रेसी नेता सलाम अंसारी,युवा समाजसेवी कृष्ण मुरारी गुप्ता समेत कई लोगों ने सराहना की। सभी ने सरकार के इस निर्णय को जनहित की दृष्टि से सार्थक कदम बताया। बता दें कि सरकार के उक्त निर्णय से लाभार्थी महिलाओं को आवेदन जमा करने में आसानी होगी और उन्हें नाहक में समय गंवाना नहीं पड़ेगा। नतीजतन सरकारी निर्णय से लाभार्थी महिलाओं में हर्ष व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।