Brave Villager Fights Off Hyena Attack While Collecting Mahua in Chhipadohar महुआ चुनने गए ग्रामीण पर लकड़बग्घे ने किया हमला, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsBrave Villager Fights Off Hyena Attack While Collecting Mahua in Chhipadohar

महुआ चुनने गए ग्रामीण पर लकड़बग्घे ने किया हमला

छिपादोहर के करमडीह गांव के पास जंगल में महुआ चुनने गए दीपक सिंह खरवार पर लकड़बग्घे ने हमला कर दिया। दीपक ने साहस दिखाते हुए लकड़बग्घे से लड़ाई की और अपनी जान बचाई, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 10 April 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
महुआ चुनने गए ग्रामीण पर लकड़बग्घे ने किया हमला

छिपादोहर, प्रतिनिधि। पीटीआर अंतर्गत छिपादोहर पश्चिमी वन क्षेत्र के करमडीह गांव के पास स्थित जंगल में महुआ चुनने गए ग्रामीण दीपक सिंह खरवार को लकड़बग्घे ने हमला कर घायल कर दिया। हालांकि दीपक सिंह ने साहस का परिचय देते हुए लकड़बग्घा से लड़कर अपनी जान तो बचा ली, परंतु इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे गंभीर रूप अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। । घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी घायल युवक से मिलने अस्पताल पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा की दीपक सिंह खरवार महुआ चुनने के लिए अन्य ग्रामीणों के साथ सुबह 4 बजे ही जंगल में गए थे। इसी दौरान एक लकड़बग्घे ने उन पर हमला कर दिया। दीपक सिंह की स्थिति खतरे से बाहर है,लकड़बग्घे के हमले से वह जमीन पर गिर गए। परंतु उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और डंडे से लकड़बग्घा पर प्रहार किया और जोर-जोर से हल्ला भी मचाने लगे। आवाज सुनकर उनके साथ गए अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। जिसके कारण लकड़बग्घा डरकर भाग गया। बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार घायल दीपक सिंह की स्थिति खतरे से बाहर है।

सिर्फ उसके चेहरे और पीठ पर चोट लगी है। घायल को इलाज के लिए विभाग के द्वारा आर्थिक मदद भी की गई। रेंजर अजय टोप्पो ने कहा कि इलाज के लिए विभाग के द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। फिलहाल 20 हजार रुपये इलाज के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। रेंजर ने बताया कि पहले लोगों ने सूचना दी थी कि तेंदुए ने हमला किया था। परंतु जांच में पता चला कि लकड़बग्घे के हमले में ग्रामीण घायल हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।