CO Manoj Kumar Investigates Land Dispute in Pokhari Khurd Following MP Kali Charan Singh s Directive भूमि विवाद मामले की जांच, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsCO Manoj Kumar Investigates Land Dispute in Pokhari Khurd Following MP Kali Charan Singh s Directive

भूमि विवाद मामले की जांच

बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने सांसद कालीचरण सिंह के निर्देश पर पोखरीखूर्द में भूमि विवाद की जांच की। 2018 में पूर्व सीओ द्वारा देवस्थान के नाम पर 1.40 एकड़ भूमि सीमांकित की गई थी। मोहरम मियां का बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारFri, 11 April 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
भूमि विवाद मामले की जांच

बेतला प्रतिनिधि । बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने सांसद कालीचरण सिंह के निर्देश से गुरुवार को ग्राम पोखरीखूर्द जाकर भूमि विवाद मामले की खुद से जांच की। जांच के हवाले से सीओ ने कहा कि पोखरी खूर्द में बरवाडीह के पूर्व सीओ द्वारा वर्ष 2018 ई में देवस्थान के नाम से कुल 1.40 एकड़ भूमि सीमांकित की गई है। उक्त भूमि को उस गांव के मोहरम मियां द्वारा बिना कोई कागजात के रैयती होने का दावा करना बिल्कुल ही गलत और बेबुनियाद है। क्योंकि भूमि संबंधी कागजात मांगने पर मोहरम ने पूरी तरह असमर्थता जताई। वहीं एक जवाब में सीओ ने कहा कि बिना कोई कागजात के इस तरह का विवाद खड़ा करना किसी भी दृष्टि से न तो तर्कसंगत है और न ही न्यायसंगत ही। सिर्फ और सिर्फ प्रशासन को नाहक में हलकान-परेशान करना है। मौके पर बेतला पसंस प्रतिनिधि बिनोद यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।