भूमि विवाद मामले की जांच
बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने सांसद कालीचरण सिंह के निर्देश पर पोखरीखूर्द में भूमि विवाद की जांच की। 2018 में पूर्व सीओ द्वारा देवस्थान के नाम पर 1.40 एकड़ भूमि सीमांकित की गई थी। मोहरम मियां का बिना...

बेतला प्रतिनिधि । बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने सांसद कालीचरण सिंह के निर्देश से गुरुवार को ग्राम पोखरीखूर्द जाकर भूमि विवाद मामले की खुद से जांच की। जांच के हवाले से सीओ ने कहा कि पोखरी खूर्द में बरवाडीह के पूर्व सीओ द्वारा वर्ष 2018 ई में देवस्थान के नाम से कुल 1.40 एकड़ भूमि सीमांकित की गई है। उक्त भूमि को उस गांव के मोहरम मियां द्वारा बिना कोई कागजात के रैयती होने का दावा करना बिल्कुल ही गलत और बेबुनियाद है। क्योंकि भूमि संबंधी कागजात मांगने पर मोहरम ने पूरी तरह असमर्थता जताई। वहीं एक जवाब में सीओ ने कहा कि बिना कोई कागजात के इस तरह का विवाद खड़ा करना किसी भी दृष्टि से न तो तर्कसंगत है और न ही न्यायसंगत ही। सिर्फ और सिर्फ प्रशासन को नाहक में हलकान-परेशान करना है। मौके पर बेतला पसंस प्रतिनिधि बिनोद यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।