सीआरपीएफ ने 53 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री बांटे
सीआरपीएफ 11वीं बटालियन ने जिले के बूढ़ापहाड़ पर स्थित तिसिया गांव के बच्चों के बीच पाठय सामग्री का वितरण गुरूवार को किया है। तिसिया में शिक्षा का अलख

लातेहार प्रतिनिधि। सीआरपीएफ 11वीं बटालियन ने जिले के बूढ़ापहाड़ स्थित तिसिया गांव के 53 बच्चों के बीच पाठय सामग्री का वितरण गुरुवार को किया। तिसिया में शिक्षा का अलख जगाने के लिए सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के कमाडेंट यादराम बुनकर ने एक पहल शुरू की। उन्होंने गांव के बच्चों को शिक्षित करने की योजना बनाई हैं। उन्होंने सीआरपीएफ के कर्मिकों को गांव भेजा और बच्चों के अभिभावकों को सीआरपीएफ कैंप के नजदीक बने शेड में अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजने का आग्रह किया। प्रारंभ में मात्र तीन बच्चे पढ़ने के लिए पहुचे, लेकिन बाद में बच्चों की संख्या बढ़ कर 53 हो गई। बच्चों में शिक्षा के प्रति यह रूझान देख कर कमांडेंट श्री बुनकर व उप कमांडेंट मुकेश कुमार व निरीक्षक राज कुमार रजक ने बच्चों के बीच स्कूल बैग, स्कूल ड्रैस, कॉपी, पेंसिल, व पानी की बोतल आदि का वितरण किया। मौके पर कमांडेंट ने बताया कि सीआरपीएफ अपनी कतर्व्य परायणता के लिए जाना जाता रहा है। जिले मे लगभग दस साल से अधिक समय से सीआरपीएफ उग्रवाद उन्मूलन के अलावा आम चुनावों के सफल संचालन में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। लंबे समय से उग्रवाद व नक्सलवाद की चपेट में रहने के कारण तिसिया गांव को शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रभावित किया है। गांव में एक स्कूल भवन है, लेकिन वहां पदस्थापित शिक्षक काफी लंबे समय से गायब हैं। इस कारण बच्चे अब स्कूल नहीं जाते हैं। ऐसे में सीआरपीएफ बच्चों को मध्याह्न भोजन भी दे रहा है। मौके पर कई जवान व ग्रामीण मौजूद थे।
फोटो- 2- बूढ़ापहाड़ के तिसिया गांव के बच्चों के बीच पाठय सामग्री का वितरण करते कमांडेंट व अन्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।