Jharkhand Employees Federation Launches Second Protest for Teacher and Employee Demands झारोटेफ आंदोलन का दूसरा चरण शुरू, 23 तक सौपे जायेगें ज्ञापन, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsJharkhand Employees Federation Launches Second Protest for Teacher and Employee Demands

झारोटेफ आंदोलन का दूसरा चरण शुरू, 23 तक सौपे जायेगें ज्ञापन

झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) लातेहार ने अपनी मांगों के समर्थन में दूसरा आंदोलन शुरू किया है। 23 अप्रैल तक विभिन्न प्रखंडों में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। मुख्य मांगें...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 10 April 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
झारोटेफ आंदोलन का दूसरा चरण शुरू, 23 तक सौपे जायेगें ज्ञापन

लातेहार, प्रतिनिधि। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) जिला इकाई लातेहार के बैनर तले मांगों के समर्थन में दूसरा आंदोलन शुरू हो चुका है। जिलाध्‍यक्ष हीरा यादव ने बताया कि आगामी 23 अप्रैल तक विभिन्‍न प्रखंडों में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम किया जायेगा। बुधवार को बरवडीह प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व एवं जिला प्रवक्ता उमेश सिंह उजाला के मौजूदगी मे सरकारी कर्मियों की मांगों को ले कर ध्यानाकर्षण रैली सह ज्ञापन कार्यक्रम के किया गया और बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में झारखंड राज्य के सरकारी कर्मचारियों की प्रमुख तीन मांगों को पूरा करने की मांग की गयी। इनमें शिक्षकों के लिए एमएसपी सरकारी कर्मी का सेवानिवृत्ति उम्र 62 वर्ष करने, केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य सरकार के कर्मचारियों को शिशु शिक्षण भत्ता की मांग शामिल है। मौके पर अशोक कुमार सिंह, उमेश सिंह, मुनेश्वर सिंह, मदन प्रसाद, पुरुषोत्तम सिंह, अरुण महतो, रजनीकांत, उमेश राम, राजीव नयन और अशोक कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।