आवास निर्माण में मनरेगा से मजदूरी भुगतान की प्रक्रिया शुरू
बरवाडीह में अबुआ आवास निर्माण के मजदूरों को मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लगभग 70 प्रतिशत मजदूरों को भुगतान की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। प्रभारी बीपीओ कमलेश कुमार सिंह ने...

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में अबुआ आवास निर्माण के मजदूरों को मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान की कागजी प्रक्रिया शुरू हो गई है। बहुत जल्द उन मजदूरो के बैंक खाते में मजदूरी राशि का भुगतान हो जाएगा। प्रभारी बीपीओ कमलेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग 70 प्रतिशत वैसे अबुआ आवास निर्माण में मनरेगा से मजदूरी भुगतान की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। जिस आवास का निर्माण कार्य शुरू है। लगभग 30 प्रतिशत आवास का निर्माण की गति ठीक नहीं है। उक्त आवास निर्माण के मजदूरों की रिपोर्ट प्राप्त नही हो पाई है। उन्होंने बताया कि मजदूरों का डिमांड निकलना भी शुरू हो गया है। प्रक्रिया पूरी होते ही चालू आवास निर्माण के मजदूरों को मजदूरी भुगतान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।