किशोरी को बेचने का आरोपी गिरफ्तार
। थाना क्षेत्र की एक नाबालिग युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर बैंगलोर में ले जाकर बेचने के एक मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

चंदवा प्रतिनिधि। चंदवा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर बैंगलोर ले जाकर बेचने के एक मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि गोमिया साड़म निवासी जमीरराय पिता नयूब राय के द्वारा चंदवा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद उसे घर से भगाकर बैंगलोर ले जाकर बेच दिया। लड़की के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया था। पुलिस ने तकनीकी सेल की मदद से युवती को सकुशल बरामद कर लिया। वहीं लड़की को भगाने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।