Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsPower Outage in Pathan Tola Barwadih Causes Distress Among Villagers
छेन्चा में कई घण्टे नही रही बिजली
बरवाडीह के पठान टोला में कई घंटों तक बिजली नहीं रही, जिससे ग्रामीणों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार रात कुछ घरों में ही बिजली थी, जबकि अधिकांश घरों में सुबह तक स्थिति वैसी ही...
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 6 May 2025 05:12 PM

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के छेन्चा पंचायत अंतर्गत पठान टोला में कई घण्टे बिजली नही रही। इस गर्मी में ग्रामीण काफी परेशान रहे। कई महिलाओं ने बताया कि पठान टोला के कुछ घरों में ही बिजली सोमवार की रात में थी। अधिकांश घरों में बिजली नही थी। मंगलवार को सुबह तक यही स्थिति बनी रही। उन्होंने बताया कि किस गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ, इस बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी नही मिल पाई। बिजली मिस्त्री को सूचना भी दी गई, लेकिन बिजली को ठीक करने में जल्दबाजी नही दिखाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।