नेशनल गेम वॉलीबॉल के झारखंड कैंप में लातेहार के तीन खिलाड़ियों का चयन
लातेहार में खेलो इंडिया नेशनल गेम के अंडर-18 बालिका वॉलीबॉल चयन ट्रायल में तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ। खिलाड़ियों को 15 अप्रैल को सम्मानित किया गया। वॉलीबॉल प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक ने बताया कि...

लातेहार, प्रतिनिधि। खेलो इंडिया नेशनल गेम के आयोजित अंडर- 18 बालिका वॉलीबॉल चयन ट्रायल में लातेहार डे बोर्डिंग बालिका वॉलीबॉल सेंटर के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया। यह ट्रायल खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, रांची, झारखंड द्वारा किया गया था। खिलाड़ियों के चयन होने पर 15 अप्रैल को लातेहार जिला महिला पुरुष लीग-कम-नॉकआउट वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमणि टोपो, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की ने चयनित तीनों खिलाड़ियों का माल्यापर्ण कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने कहा की लातेहार में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। लातेहार में हर क्षेत्र में लोग आगे हैं और काफी आगे बढ़ने का प्रयास करते है। वॉलीबॉल प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा ने बताया कि 14 अप्रैल 2025 को खेल विभाग द्वारा ऑक्सीजन पार्क, रांची स्थित वॉलीबॉल खेल मैदान में आयोजित ओपन ट्रायल में लातेहार डे बोर्डिंग बालिका वॉलीबॉल सेंटर के सात खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें तीन खिलाड़ी अनुष्का कुमारी, आभा कुमारी और रजनी कुमारी का चयन झारखंड टीम के कैम्प के लिए किया गया। प्रशिक्षण शिविर में प्रदर्शन के आधार पर कुल 14 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें खेलो इंडिया नेशनल गेम में झारखंड बालिका अंडर 18 टीम का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा। डे बोर्डिंग बालिका वॉलीबॉल प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों के चयन पर लातेहार जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि खिलाड़ियों को लातेहार के नाम रौशन करने की कामना किया गया। मौके पर वरीय उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार छोटू , दिलेश्वर यादव, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र लातेहार के प्रशिक्षक आलोक कुमार सिंह, संघ के सदस्य शुभम साव, रविन्द्र उरांव, कमलेश उरांव, राहुल कुमार, अंकित कुमार समेत कई लोगों ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।