व्यवसाई ध्रुव गुप्ता का निधन,लोगों ने जताया दु:ख
बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के प्रसिद्ध 30 वर्षीय व्यवसायी ध्रुवकांत गुप्ता का मंगलवार को रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने

बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के प्रसिद्ध 30 वर्षीय व्यवसायी ध्रुवकांत गुप्ता का मंगलवार को रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सोमवार की देर रात उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। जहां मंगलवार की सुबह 11 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद मंझले भाई ललन कुमार गुप्ता एवं हीरो कांत गुप्ता समेत प्रखंड क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है। इसे समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है। ध्रुवकांत गुप्ता के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मंगलवार की देर शाम उनके पैतृक अवास सेरेगड़ा ग्राम स्थित मुक्तिधाम में कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।