Tragic Discovery 16-Year-Old Radhika Kumari Found Dead Near Rail Bridge in Chandwa रेलवे ट्रैक से किशोरी का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsTragic Discovery 16-Year-Old Radhika Kumari Found Dead Near Rail Bridge in Chandwa

रेलवे ट्रैक से किशोरी का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

चंदवा के देवनद के समीप एक नाबालिग किशोरी राधिका कुमारी का शव मिला है। शव पर गंभीर चोट के निशान हैं। वह रविवार की शाम पार्क गई थी और लौटकर नहीं आई। उसकी मां ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 15 April 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे ट्रैक से किशोरी का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

चंदवा, प्रतिनिधि। टोरी-लोहरदगा-रांची रेलखंड के देवनद के समीप स्थित रेल ब्रिज से रविवार की रात्रि एक नाबालिग किशोरी का शव चंदवा पुलिस ने बरामद किया। मृतका के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे। रात में शव की पहचान नहीं हो पाई। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद लड़की के परिजन रविवार को थाना पहुंचे। शव की पहचान राधिका कुमारी (16 वर्ष) पिता स्व. शनि उरांव (गेरुवागढ़ा, चंदवा) के रूप में हुई। किशोरी की मां सोमवार की सुबह थाना पहुंची। मृतका की मां राजमनी देवी ने मामले में हत्या की आशंका जताई है। चंदवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु लातेहार भेज दिया। शाम में इक्को पार्क गई थी राधिका : मां

मृतका की मां ने बताया कि रविवार की शाम करीब 6 बजे राधिका अपनी छोटी बहन व भाई के साथ देवनद के समीप इक्को पार्क घूमने गई थी। छोटे भाई बहन को पार्क में बैठाकर वह एक घंटे में आने की बात कह वहां से निकली थी। जहां किसी वाहन पर बैठकर कहीं चली गई। फोन पर बात हुई तो वापस आने को कहीं। कुछ देर बाद उसका फोन बंद आने लगा। रात में भी वह नहीं लौटी। सुबह जानकारी मिली कि एक लड़की का शव देवनद के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला है। जिसके बाद वह थाना पहुंची तो पाया कि शव उसकी बेटी राधिका का है। उसने हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने का प्रयास की बात कही है। पुलिस ने बताया कि हर पहलु पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।