पूर्व खिलाड़ी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
बरवाडीह के खुरा निवासी पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी अनिरुद्ध श्रीवास्तव के निधन पर मंगलवार को रेलवे स्पोर्ट्स क्लब में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीर पर...

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के खुरा निवासी पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी अनिरुद्ध श्रीवास्तव के निधन पर मंगलवार को रेलवे स्पोर्ट्स क्लब में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा मे प्रेम कुमार अधूरा,अशफाक अहमद मुन्ना,आमोद श्रीवास्तव, विधायक पुत्र विजय बहादुर सिंह,मुन्ना, शेख निजामुद्दीन,रविन्द्र चौधरी,निरंजन सिंह,मुरारी आदि लोगो ने दिवंगत अनिरुद्ध श्रीवास्तव की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही दो मिनट का मौन रख कर उनकी दिवगंत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। उन लोगों ने कहा कि दिवगंत अनिरुद्ध एक बेहतर फुटबॉल खिलाड़ी थे। खेल से उनकी एक अलग पहचान बन चुकी थी। साथ ही हंसमुख व्यवहार के रहे अनिरुद हमेशा लोगो को हंसाते भी रहते थे। उनकी कमी हम सबों को हमेशा खलता रहेगा। दिलो में वह हमेशा याद बन कर रहेंगे। उनकी मौत सबो को अंदर से हिला कर रख दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।