समाज के गुनहगारों को दंड दिलाने के लिए मिलकर करें काम- लक्ष्मी
लोहरदगा के पतरातू गांव में हुई बैठक में आदिवासी संगठनों के विखंडन और एकता पर चर्चा की गई। जिला राजी पड़हा संगठन की महत्ता पर जोर दिया गया। बैठक में दलालों और राजनीति के प्रति सावधानी बरतने की बात की...

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा के बारह पड़हा हिसरी की बैठक पतरातू गांव में देवान मंगेश्वर भगत के अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्य रूप से जिला राजी पड़हा वेल लक्ष्मी नारायण भगत एवं भंडारी गोसाईं भगत उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से आदिवासी के अनेक संगठन होने पर हो रहे विखंडों पर चर्चा हुई। पहले से जिला राजी पड़हा ही एक मात्र संगठन होने से समाज मजबूत होती थी। सभी गांव से उपस्थित लोगों ने कहा कि जिला राजी पड़हा लोहरदगा वह संगठन है, जिसे सभी क्षेत्रीय पड़हा के अनेक वेल, देवान, कोटवार ने मिल कर बनाया है, वही मान्य है। जिला राजी पड़हा लोहरदगा द्वारा एक मई को अकाशी में सम्मेलन में उपस्थित रहने की बात कही गई। 2025 विशु सेंदरा पर विचार किया गया। सभी गांव से आए हुए लोगों ने अपने विचार रखे।जिला बेल लक्ष्मी नारायण भगत ने कहा कि हमारे समाज को दूसरों से ज्यादा अपने समाज के दलाल और राजनीति कर्ताओं से डर है। हमारे समाज में कुछ लोगों को अलग अलग तरीके और संगठन बना कर व्यापार और नेताओं से सौदा करने का आदत हो गया है। इसी का लाभ उठा कर दूसरे समुदाय धर्मांतरण एवं लव जिहाद को अंजाम देते हुए आरक्षण और जमीन पर कब्जा कर लिया है। ऐसे गुनहगार को सामाजिक एवं न्यायिक दंड दिलाने के लिए हमें एक साथ काम करना चाहिए। आज हमारी सरकार रहते हुए सरहुल त्योहार रांची पिठोरिया पर अत्यंत दुखी प्रहार किया गया। बैठक में हिसरी,पतरातू,बोंगा,मेरले,गंगूपारा,चन्दकोपा,चोरगांई आदि गांवों से राधेश्याम उरांव, विरीया,संधू,दीनंधू, सतीश, सुरेश, दुर्गा,जतरू, आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।