One-Day Workshop on Teacher Skills Enhancement Held at Sundari Devi Saraswati Shishu Mandir Lohardaga आदर्श विद्यालय स्थापित करना, कार्यशाला का लक्ष्य--शशिधर, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsOne-Day Workshop on Teacher Skills Enhancement Held at Sundari Devi Saraswati Shishu Mandir Lohardaga

आदर्श विद्यालय स्थापित करना, कार्यशाला का लक्ष्य--शशिधर

लोहरदगा के सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में एक दिवसीय संकुल स्तरीय विषय सह आचार्य कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 28 April 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
आदर्श विद्यालय स्थापित करना, कार्यशाला का लक्ष्य--शशिधर

लोहरदगा, संवाददाता। सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, लोहरदगा में एक दिवसीय संकुल स्तरीय विषय सह आचार्य कार्यशाला रविवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से भारत माता, ओम और सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्पार्चन कर किया गया। अतिथि परिचय और स्वागत का कार्यक्रम लोहरदगा संकुल प्रमुख विपिन कुमार दास ने कराया। विषय प्रवेश शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पाण्डेय ने किया। उन्होंने कहा कि विषय सह आचार्य कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यह है कि आचार्यो के गुणों में विशिष्टता लाना और उसे और भी ज्यादा परिमार्जित करना है। यह कार्यशाला प्रत्येक वर्ष आयोजित क़ी जाती है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कृष्णा प्रसाद ने कहा कि इस तरह के कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आचार्यो के शिक्षण कौशल में विशिष्टता लाना है। जिससे विद्यार्थी के पढ़ाई के साथ-साथ उनमें देशभक्ति ला सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला से निकलकर आने वाली नई बातों को आपस में बांटना और शिक्षण कौशल में नवीनता लाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।