Women of Lohardaga Demand New Transformer from MP Sukdev Bhagat हरमू रोड ट्रांसफार्मर शीघ्र बदला जाएगा: सांसद, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsWomen of Lohardaga Demand New Transformer from MP Sukdev Bhagat

हरमू रोड ट्रांसफार्मर शीघ्र बदला जाएगा: सांसद

लोहरदगा हरमू रोड निवासी दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार को सांसद सुखदेव भगत से उनके आवास पर मुलाकात की। महिलाओं ने बताया कि कुछ दिन पहले नदिया हरमू रोड

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाWed, 21 May 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
हरमू रोड ट्रांसफार्मर शीघ्र बदला जाएगा: सांसद

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा हरमू रोड निवासी दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार को सांसद सुखदेव भगत से उनके आवास पर मुलाकात की। महिलाओं ने बताया कि कुछ दिन पहले नदिया हरमू रोड कार्तिक उरांव स्मारक के समीप स्थित 100 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहले की तुलना में अब यहां अत्यधिक घर हो जाने के कारण बराबर ट्रांसफार्मर जल जाता है। इसलिए यहां 100 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग सांसद से किया। सांसद ने कहा कि 100 केवी का ट्रांसफार्मर शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। अपने घरों की सूची उपलब्ध करा दें।

200 केवी का ट्रांसफार्मर भी यहां लगवा दिया जाएगा सांसद ने महिलाओं से महिला मंडल के संबंध में जानकारी ली। उन्हें कहा कि जिन महिला मंडल को अभी तक रिवाल्विंग फंड नहीं मिला है, उन्हें जल्द ही रिवाल्विंग फंड भी दिलाएंगे। संसद में महिलाओं से अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की आग्रह किया। मौके पर लालमणि उरांव, सजीता कुजूर, सूरजमानी उरांव, रमिया उरांव, शीला देवी, दीपिका देवी, सुनीता देवी, मीणा उरांव, मंजरी उरांव, रंजीता उरांव, अनीता उरांव, पूनम उरांव, मीणा उरांव, गीता उरांव आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।