Dumka MLA Basant Soren Addresses Displaced Villagers Issues in Amadapada विस्थापितों की समस्या से रूबरू हुए विधायक, दिया आश्वासन, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsDumka MLA Basant Soren Addresses Displaced Villagers Issues in Amadapada

विस्थापितों की समस्या से रूबरू हुए विधायक, दिया आश्वासन

अमड़ापाड़ा। एसंप्रखंड क्षेत्र के आलुबेड़ा पंचायत भवन में मंगलवार को दुमका विधायक बसंत सोरेन पहुंचे। जहां उनका स्थानीय ग्रामीण व कार्यकर्ताओं के द्वारा

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Wed, 9 April 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
विस्थापितों की समस्या से रूबरू हुए विधायक, दिया आश्वासन

अमड़ापाड़ा। एसं प्रखंड क्षेत्र के आलुबेड़ा पंचायत भवन में मंगलवार को दुमका विधायक बसंत सोरेन पहुंचे। जहां उनका स्थानीय ग्रामीण व कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पंचायत भवन के सभागार में पचुवाड़ा नार्थ कोल परियोजना एवं पचुवाड़ा सेंट्रल कोल परियोजना अंतर्गत विस्थापित ग्रामीणों के साथ वार्ता कर बारी-बारी से समस्याओं से अवगत हुए। उपस्थित विस्थापित रैयतों ने बताया कि डीबीएल व बीजीआर यहां से कोयला उत्खनन कर परिवहन का कार्य कर रही है। लेकिन स्थानीय विस्थापित ग्रामीणों की समस्याओं के प्रति कोल प्रबंधक व प्रशासन जरा सा भी गंभीर नहीं है। कंपनी द्वारा विस्थापितों के लिए ना ही बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल, ना ही बेहतर चिकित्सा के लिए कोई अस्पताल बनाई गई है। यहां तक दर्जनों ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है। रोजगार के नाम पर महज पांच-सात हजार रुपए देती है। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि अधिग्रहित जमीन के बदले मुआवजा राशि के भुगतान में भी कंपनी ने पारदर्शिता नहीं बरत रही है। इसमें व्यापक गड़बड़ी हुई है।

लोगों को पुराने रेट पर मुआवजा दिया गया है। वहीं विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुन कर कहा कि आपलोगों के बीच यह मेरी पहली बार मुलाकात है। मैंने जमीनी स्थिति को समझा आपलोगों को यह मजबूत भरोसा देता हूं कि यथाशीघ्र आपकी मूलभूत समस्याएं दूर होगी। मैं आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाऊंगा। आगे उन्होंने कहा कि प्रशासनिक उच्चाधिकारी और कंपनी के सक्षम अधिकारियों से बात करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि आप सबों से बात कर यह समझ में आया कि कंपनी ने शिक्षा, चिकित्सा के लिए भी कोई काम नहीं किया है। मौके पर एसडीपीओ विजय कुमार, स्थानीय ग्रामीण रंजन मरांडी, मनोज भगत, प्रधान मूर्मू, कोर्नेलियुस हेम्ब्रम, परगना टुडू, बोनेशर टुडू, धानो मरांडी, हिमांशू टुडू, बबलू मूर्मू, सोनाराम सोरेन, मो आफताब, आन्द्रीयास मूर्मू, एडविन मूर्मू मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।