विधायक ने शोक संतप्त परिजनों को दी सांत्वना
झामुमो के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अली मुहम्मद के शोक संतप्त परिजनों को महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी ने सांत्वना दी। विधायक ने कहा कि मृत्यु प्रकृति का नियम है...

पाकुड़िया। झामुमो के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अली मुहम्मद के शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने गनपुरा के बाबुझूटी स्थित उनके निजी आवास पर महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी एवं केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी पहुंचे। विधायक ने शोक संतप्त के दौरान परिजनों को ढांढस बंधाया। ज्ञात हो की कुछ दिनों पहले अली मुहम्मद का असमयिक निधन हो गया था। विधायक ने उनके तीनों पुत्र से कहा कि जन्म लेने वाले हर एक को एक न एक दिन मृत्यु को प्राप्त होना है। यही प्रकृति का नियम है। दुख के इस घड़ी में विवेक और धैर्य बनाकर पुरा परिवार रहिएगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा आपके और आपके परिवार के साथ खड़ा है। इस मौके पर प्रखंड सचिव मैनुद्दीन अंसारी, मुनीराम मरांडी, मुखिया कालेश्वर हेम्ब्रम, छोटू भगत, विश्वजीत दास, प्रकाश यादव, परवेज़ आलम उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।