Narcotics Coordination Committee Meeting in Pakur Action Against Drug Abuse and Trafficking बिना प्रिस्क्रिप्शन के प्रतिबंधित दवा न दें: डीसी, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsNarcotics Coordination Committee Meeting in Pakur Action Against Drug Abuse and Trafficking

बिना प्रिस्क्रिप्शन के प्रतिबंधित दवा न दें: डीसी

पाकुड़ के समाहरणालय में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा की गई। युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 18 April 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
बिना प्रिस्क्रिप्शन के प्रतिबंधित दवा न दें: डीसी

पाकुड़। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक आयोजन किया गया। बैठक में नशीली दवाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों, नशीले पदार्थों के उत्पादन, प्रसंस्करण और तस्करी की रोकथाम पर चर्चा की गई। इसके अलावा नगर क्षेत्र के युवा आबादी में नशे के खिलाफ जागरूकता लाने और दवा दुकानों में बिना प्रिस्क्रिप्शन के दवा देने तथा ड्रग पेडलर के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई को सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बगैर चिकित्सक के परामर्श के बिक्री हेतु प्रतिबंधित दवाओं की सूची सभी मेडिकल संचालक अपने दुकानों में डिस्पले करेंगे। उन्होंने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए। अंतर्राज्यीय और अंतरजिला मार्गों पर तस्करी की प्रवृत्तियों के बारे में जानकारी एकत्र कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात की गई। थाना स्तर पर सभी निजी व सरकारी स्कूल के प्राचार्य के साथ बैठक करने, पैरेंट्स टीचर मीटिंग में जागरूक करने, सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में सघन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश शिक्षा विभागीय पदाधिकारी को दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।