आसमान छाए बादल व छीटपुट बारिश में मिली राहत
महेशपुर। एक संवाददाताआसमान छाए बादल व छीटपुट बारिश में मिली राहतआसमान छाए बादल व छीटपुट बारिश में मिली राहतआसमान छाए बादल व छीटपुट बारिश में मिली राहत

विगत एक सप्ताह से भीषण गर्मी से त्रस्त आमलोगों को सोमवार अहले सुबह से राहत मिली है। सोमवार सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए है। सुबह दस बजे के बाद महेशपुर प्रखंड में छिटपुट बारिश भी हो रही है। रविवार को जहां दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार था। वहीं सोमवार को तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा। भीषण गर्मी में 10 डिग्री सेल्सियस तापमान में कमी आने से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार संताल परगना व उससे सटे इलाकों में वज्रपात व ओलावृष्टि की आशंका है। तेज हवा भी चलेगी। इसके लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गर्जन व वज्रपात की स्थिति में लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है। इधर पाकुड़ को 80 मेगावाट की जगह 60 मेगावाट बिजली मिलने के कारण लोड शेडिंग कर रोटेशन के आधार पर विद्युत आपूर्ति किए जान तथा लो वोल्टेज की समस्या से भी विद्युत उपभोक्ता व आम जन परेशान हैं। विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से नियमित रुप से पर्याप्त मात्रा में वोल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।