बैठक कर योजना की दी जानकारी
पाकुड़ में जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 15वें वित्त आयोग की व्यय राशि, पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण...

पाकुड़। जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू की अध्यक्षता में सोमवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड सभागार में पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने 15वें वित्त आयोग अंतर्गत व्यय राशि, पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना का उपयोगिता प्रमाण पत्र, आदर्श पंचायत सचिवालय, बायोमैट्रिक उपस्थिति, जलमीनार, चापाकल की मरम्मती, टैंकर क्रय एवं संचालन की स्थिति, विद्यालय, आगंबाड़ी केंद्रों में हैंडवाश यूनिट का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, क्रियाशील शौचालय की उपलब्धता, विद्यालय, आगंबाड़ी केंद्रों में वाटर फिल्टर का अधिष्ठापन एवं रॉयल्टी डीएमएफटी लेबर सेस की समीक्षा कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में बीडीओ प्रमोद गुप्ता, जिल्लूर रहमान के अलावे अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।