मानव तस्करी व रेलवे सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक
पाकुड़। प्रतिनिधिमानव तस्करी व रेलवे सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूकमानव तस्करी व रेलवे सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूकमानव तस्करी व रेलवे सुरक्षा को

रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर मानव तस्करी और रेलवे में सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत आरपीएफ ने यात्रियों को लगातार हो रही मानव तस्करी के बारे में माइकिंग करते हुए लोगों को जागरूक किया। संकेतों और सुरक्षा खतरों के बारे में बताया। आरपीएफ ने मानव तस्करी को रोकने और शिकार हुए लोगों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया जो लगातार जारी रहेगा। यात्री किसी भी सुरक्षा संबंधी सूचना रेल मदद पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से दे सकते हैं। या फिर 139 हेल्पलाइन नंबर पर भी डायल कर सकते हैं। मौके पर एएसआई गौतम कुमार साह के अलावे अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।