पंजरी खुर्द में श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ शुरू
पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड के पंजरीखूर्द गांव में देवी स्थल पर विशाल मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा के लिए पांच दिनी श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू हुआ। श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। रथ पर...

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड के लालगढ़ पंचायत अंतर्गत पंजरीखूर्द गांव में देवी स्थल पर नवनिर्मित विशाल मंदिर में शिव परिवार, मां दुर्गे की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिनी श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ रविवार को शुरू हो गया। सुबह में कलश यात्रा निकाली गई। बाजे-गाजे के साथ पारंपरिक पोशाक में 551 कलश के साथ श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए। रथ पर सवार होकर यज्ञाचार्य स्वामी देवनारायणाचार्य पांच किमी दूर कोयल नदी तट पर स्थित सूर्यमंदिर परिसर पहुंचे। गंगा पूजन के बाद कलश यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने जल भरकर पुनः यज्ञशाला परिसर में लौटे और कलश स्थापित किया। कलश यात्रा की अगुआई मुख्य यजमान तथा यज्ञानुष्ठान के मुख्य कर्त्ताधर्ता रौशन पाठक सपत्नीक कर रहे थे। पांच घंटे तक दस किमी की पैदल शोभायात्रा में मौसम के बदले मिजाज से श्रद्धालुओं को थोड़ी राहत मिली। शोभायात्रा में शिव पार्वती की लीलाओं पर आधारित झांकी भी निकाली गई। झंडे-पताके लालगढ़ और पंजरी कला पंचायत सज गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, करणी सेना के अध्यक्ष सोनू सिंह, जिला पार्षद विजय रविदास, पूर्व प्रमुख संतोष चौबे, लालगढ़ मुखिया धर्मेंद्र चौधरी, ज्योति कुमार पाठक, भाजपा नेता सुनील पांडेय, रासबिहारी तिवारी, डा अमरेश तिवारी, संपूर्णानंद सिंह, हेडमास्टर बिनोद पाण्डेय, प्रवीण मिश्र, तीर्थराज सिंह, निर्मल सिंह, रमेश पाठक, लोकनाथ पाठक, आलोक पाठक, कौशल पाठक, मुकेश पाठक, देवेंद्र पाठक, सूर्यदेव पाठक, जय किशोर पाठक, नीतेश पाठक, सन्नी कुमार आदि शामिल थे। सोमवार को अरणी मंथन के बाद यज्ञ शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।