बाल किशोर समिति की झांकी सबसे सुंदर
हरिहरगंज के मेन बाजार में बाल किशोर समिति की झांकी को सबसे सुंदर करार दिया गया। रामनवमी जुलूस के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष प्रतीक शौंडिक को छतरपुर एसडीएम आशीष गंगवार द्वारा शील्ड...

हरिहरगंज। हरिहरगंज शहर के मेन बाजार स्थित बाल किशोर समिति की झांकी को निर्णायकों ने सबसे सुंदर करार दिया है। रामनवमी जुलूस के समापन के बाद महावीर मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष प्रतीक शौंडिक को छतरपुर एसडीएम आशीष गंगवार ने शील्ड देकर सम्मानित किया। पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, एसडीपीओ अवध यादव, बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी, सीओ मनीष सिंहा, थाना प्रभारी चंदन कुमार, समिति के अध्यक्ष बल्लू बलराम ने अपने विचार रखे। पूर्व विधायक कमलेश कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, वैश्य जागृति मंच के अध्यक्ष गंगा जायसवाल, तैलीक साहु समाज के प्रखंड अध्यक्ष विश्वदीप गुप्ता, भोला गुप्ता, अरुण मिश्रा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।