महुअरी गांव में निकाली गई कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु
हुसैनाबाद के महुअरी गांव में सोमवार को श्रीशिव और बजरंगबली की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सैकड़ों कन्याएं और महिलाएं शामिल हुईं। यजमान संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह...

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। प्रखंड के महुअरी गांव में श्रीशिव एवं बजरंगबली मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में सैकड़ो कुंवारी कन्याएं एवं सुहागवती महिलाओं ने भाग लिया। यह शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर देवरी सोननदी नदी घाट पहुंची। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महिलाओं ने कलश में जल संग्रह किया। यजमान संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कलश यात्रा से 14 अप्रैल से शुरू हुआ यह धार्मिक कार्यक्रम 18 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति एवं महाभंडारा के साथ संपन्न होगा। कलश यात्रा में भाग लेते हुए विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से क्षेत्र में सुख समृद्धि का संचार होता है। जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह ने कहा कि यह धार्मिक आयोजन क्षेत्र में भक्ति, एकता और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है । सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, अरुण सिंह, दिनेश सिंह, अखिलेश्वर सिंह, अरविंद सिंह, बद्री नारायण सिंह, महेंद्र सिंह, सत्यनारायण सिंह, बीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि अनुष्ठान में शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।