एलआईसी म्यूचुअल फंड की मेदिनीनगर में खुली शाखा
एलआईसी म्यूचुअल फंड ने मेदिनीनगर में अपनी तीसरी शाखा चतुर्भुज सिंह भवन में खोली। उद्घाटन समारोह में प्रबंध निदेशक रवि झा और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। उनका लक्ष्य अधिक लोगों को मुख्यधारा के निवेश...

मेदिनीनगर। एलआईसी म्यूचुअल फंड ने बुधवार को झारखंड में अपनी तीसरी शाखा शहर के रेड़मा स्थित चतुर्भुज सिंह भवन में खोली। एलआईसी एमएफ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि झा, जोनल हेड ईस्ट देबोजित कर, रीजनल हेड (बिहार एवं झारखंड) रितेश कुमार सिंह व एरिया मैनेजर राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने कहा कि एलआईसी म्यूचुअल फंड बाजार से जुड़े निवेश उत्पादों को अपनाने के लिए तैयार है। हमारा लक्ष्य इन क्षेत्रों से अधिक लोगों को मुख्यधारा के निवेश परिदृश्य में लाना है। म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के अनुसार, झारखंड में म्यूचुअल फंड उद्योग की औसत प्रबंधित परिसंपत्ति (एएयूएम) फरवरी 2025 तक 70,700 करोड़ रुपये थी। इनमें एलआईसी एमएफ राज्य में 410 करोड़ रुपये और मेदिनीनगर में 174 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।