पोषण पखवाड़ा मनाया गया
हुसैनाबाद के कायस्थ मुहल्ला में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आगनबाड़ी केंद्र पर सेविकाओं ने पोषण पखवाड़ा मनाया। सेविकाओं ने हरी सब्जियों और मोटे अन्न से व्यंजन बनाकर गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं और...

हुसैनाबाद। बाल विकास परियोजना अंतर्गत कायस्थ मुहल्ला में संचालित आगनबाड़ी केंद्र पर शहरी क्षेत्र की सेविकाओं ने पोषण पखवाड़ा मनाया। सेविकाओं ने हरी साग-सब्जी व मोटे अन्न से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर स्टाल सजाया और उपस्थित हुई गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरियों व बच्चों को पोषण संबंधी जानकारी देकर जन-सामान्य में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने व कुपोषण की समस्या से निजात निकालने का प्रयास किया। महिला पर्यवेक्षिका प्रेमलता कुजूर व कांति देवी ने पोषण युक्त भोजन, अनीमिया, समय पर टीकाकरण, बच्चों को साबुन से हाथ धुलाकर खाना खाने की जरूरत व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा के लिये बच्चों को केंद्र में भेजे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।