Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPolice Raid Against Illegal Liquor in Kosiara Village Over 100 Kg of Java Mahua Destroyed
कोसीआरा में जावा महुआ किया गया नष्ट
हैदरनगर के कोसीआरा गांव में पुलिस ने अवैध देशी शराब के खिलाफ छापामारी की। इस दौरान 100 किलोग्राम जावा महुआ और कई बर्तन नष्ट किए गए। प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांश शुक्ला के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, जो...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 28 April 2025 01:07 AM

हैदरनगर। थाना क्षेत्र के कोसीआरा गांव में अवैध देशी शराब के खिलाफ पुलिस ने रविवार को छापामारी अभियान चलाकर अवैध देशी शराब निर्माण से संबंधित बर्तन और 100 जावा महुआ नष्ट किया गया। प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी दिव्यांश शुक्ला ने बताया कि बरामद जावा महुआ करीब 100 किलोग्राम के अलावा दर्जनों बर्तन को नष्ट किया गया है। पलामू के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। इस अभियान में उनके अलावा पुलिस अवर निरीक्षक अफजल अंसारी आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।