बेहतर काम के लिए बीटीटी सम्मानित
हरिहरगंज में स्वास्थ्य विभाग के एनआरएचएम कार्यक्रम के तहत बीटीटी कृष्ण मुरारी मिश्र और स्वास्थ्य सहिया रेणु देवी को सम्मानित किया गया। उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। विभाग के...

हरिहरगंज। मेदिनीनगर स्थित टाउनहॉल में स्वास्थ्य विभाग के एनआरएचएम कार्यक्रम के तहत संस्थागत प्रसव, टीकाकरण व अन्य कार्यों में बेहतर प्रदर्शन के लिए हरिहरगंज प्रखंड के बीटीटी कृष्ण मुरारी मिश्र तथा सरसोत गांव की स्वास्थ्य सहिया रेणु देवी को सम्मानित किया गया। विभाग के रीजनल कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र पाठक, जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक आनंद, यूनिसेफ के धनंजय तिवारी आदि ने उन्हें पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। पुरस्कृत कर्मियों ने हर्ष जताते हुए और बेहतर तरीके से कार्य करने का संकल्प जताया है। ब्लाक के कर्मियों को पुरस्कार मिलने से सहकर्मियों ने उन्हें बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।