पलामू में आंधी-पानी से फसल के साथ बिजली नेटवर्क काफी नुकसान
पलामू में गुरुवार शाम को तेज आंधी और ओलावृष्टि से रबी फसल और आम के फसलों को गंभीर नुकसान हुआ। आम के फसल को 20 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है, कई क्षेत्रों में 24 घंटे से...

मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पलामू में गुरुवार की शाम में तेज आंधी, ओलवृष्टि और 26 मिलीमीटर बारिश से पककर तैयार रबी फसल और और आम के टिकोरे को नुकसान पहुंचा है। आम के फसल को करीब 20 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। तेज आंधी के कारण बिजली आपूर्ति भी चरमरा गई है। मेदिनीनगर बिजली आपूर्ति डिविजन के चैनपुर, छतरपुर बिजली आपूर्ति डिविजन के हरिहरगंज में 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है। शहर, पांकी ग्रामीण, चैनपुर, सतबरवा, हरिहरगंज में पेड़ गिरने से बिजली तार टूट गए हैं। इसके कारण आपूर्ति ठप हो गई है। गुरुवार की शाम से ही बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है परंतु शुक्रवार की शाम तक सफलता नहीं मिली है। चैनपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति शुक्रवार की शाम तक ठप है। लादी गांव में बिजली तार पर पेड़ गिर जाने से यह स्थिति बनी हुई है। हरिहरगंज ग्रामीण क्षेत्र में चौबीस घंटा से बिजली गुल रहने के कारण बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को तेज आंधी तुफान के बाद से 11000 केवी प्रवाहित बिजली के तार में कई जगहों पर फाल्ट होने के कारण बिजली बाधित है। बिजली कर्मी फाल्ट दूर करने का प्रयास में लगे हुए है। खाप कटैया मोहल्ला निवासी विजय मिश्र, कमलेश पासवान ने बताया कि गुरुवार दोपहर से बिजली गुल है जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कर्मी नितिश कुमार ने बताया कि आंधी के बाद कई जगहों पर फाल्ट की समस्या हो गई है जिसे ठीक किया जा रहा है। शहर, पांकी ग्रामीण, चैनपुर, सतबरवा, हरिहरगंज, छतरपुर, पाटन, तरसही, पांकी, मनातू, नौडीहा, नावाबाजार में आम के अलावा रबी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। किसान सरकार से राहत की उम्मीद में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।