जय श्री राम के उद्घोष से गुंजा हरिहरगंज
हरिहरगंज, पलामू में रविवार को महावीर मंदिर से श्रीरामनवमी जूलूस निकला। जय श्री राम के नारे से पूरा शहर भक्तिमय हो गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु ढोल-नगाड़े के साथ शामिल हुए। पूर्व विधायक सहित कई...

हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज में महावीर मंदिर प्रांगण से रविवार को श्रीरामनवमी जूलूस निकला गया। जय श्री राम के उद्घोष से पूरा शहर गूंज उठा एवं माहौल भक्तिमय हो गया। ढोल बाजे के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूर्व विधायक कमलेश कुमार सिंह, समिति के अध्यक्ष बल्लू बलराम, दिलिप स्वर्णकार, शनि गुप्ता, भोला गुप्ता, गंगा जायसवाल, महेंद्र यादव,बुधन सिंह यादव, विश्वदीप गुप्ता, मुन्ना विश्वकर्मा,मुखिया उमेश साव, प्रमोद कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, अरुण स्वर्णकार, अजय सिंह, बीनू जायसवाल, अमरजीत यादव,सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। जुलूस में पलामू एवं बिहार के औरंगाबाद जिला के प्रशासन भी शामिल थे। बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी, सीओ मनीष सिन्हा, पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार, एसआई रंजीत सिंह, एसआई सतीश गुप्ता आदि सक्रिय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।