पाकिस्तान को सबक सिखाए सरकार: तामिर-ए-मिल्लत
तामीर-ए-मिल्लत पतरातू प्रखंड की बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई। हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। तामीर-ए-मिल्लत पतरातू प्रखंड कमेटी की बैठक शुक्रवार को चैनगड़ा में हुई। इसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई और इस हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। वक्ताओं ने इस बर्बर हमले को मानवता के खिलाफ अपराध बताते हुए सभी दोषियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की मांग की। साथ ही भारत सरकार से आग्रह किया गया कि पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए जाएं, जिससे इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के साथ सभी तरह के कूटनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रिश्ते तोड़ दिए जाएं ताकि वह भारत की शक्ति को समझ सके और भविष्य में ऐसी हरकतों से बाज आए। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष रूस्तम अली, सचिव आज़ाद अंसारी, इरफान अंसारी, अफजाल अंसारी, शमशुल अंसारी, मुबारक अंसारी, सुल्तान अंसारी, अनवर हुसैन, सलाउद्दीन मंसूरी, रियाज़ अहमद, कयूम अंसारी, शमसुल अंसारी, जहीर अंसारी, गुलाम जिलानी, हाफिज ताहिर हुसैन, कारी सरफुद्दीन, फिरदौस आलम, साजिद अंसारी आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।