गोला मुरी सड़क जर्जर, पूर्व विधायक ने जताया रौष
गोला मुरी मुख्य सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। पूर्व विधायक अर्जुन राम महतो ने इस मुद्दे पर चिंता जताई है और कहा है कि एक दशक से सड़क की मरम्मत...

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला मुरी मुख्य सड़क पर जगह जगह बन आए गढ्ढे के कारण चलने के लायक नहीं रह गया है। इस मार्ग पर दिन रात गाड़ियां चलती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव समेत बरलंगा क्षेत्र के हजारों लोग इस मार्ग से प्रतिदिन आवागमन करते हैं। सड़क की हालत इस कदर जर्जर हो गई है कि लोग जान को जोखिम में रख कर सड़क पर चलते हैं। सड़क की जर्जर स्थिति पर गुस्से का इजहार करते हुए पूर्व विधायक अर्जुन राम महतो ने कहा कि जर्जर सड़क पर किसी की नजर नहीं है। इससे करीब 25 से 30 हजार की आबादी प्रभावित है। पूर्व विधायक ने कहा कि एक दशक पूर्व सड़क बनी थी। उसके बाद से देखरेख व मेंटनेंश के अभाव में सड़क जर्जर हो गया है।
गोला से सिल्ली मोड़ तक करीब 17 किलोमीटर की लंबी इस सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे बन गए हैं। दिन में लोग किसी तरह आवागमन कर अपने घर पहुंच जाते हैं। लेकिन रात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के गढ्ढे को पार कर गांव के लोग रात में किसी तरह गिरते पड़ते घर पहुंचते हैं। मौके पर उपस्थित जिप सदस्य रेखा सोरेन व झामुमो नेता राजकिशन त्रिपाठी ने कहा कि गांव देहात के लोगों को आवागमन में अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मती को लेकर डीसी से बात कर समस्या को हल करने का प्रयास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।