वार्ता नहीं होने पर संयोजक मंडली ने दी आंदोलन की चेतावनी
गिद्दी सी संयोजक मंडली ने पावर प्लांट के लिफ्टरों के साथ आठ दिन के अंदर वार्ता नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। 13 अप्रैल को वार्ता होनी थी, लेकिन लिफ्टर उपस्थित नहीं हुए। थाना प्रभारी ने वार्ता...

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी संयोजक मंडली ने पावर प्लांट के लिफ्टरों के साथ आठ दिन के अंदर वार्ता नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गिद्दी सी संयोजक मंडली ने बुधवार को बैठक करके यह चेतावनी दी है। बैठक में उपस्थित संयोजक मंडली के लोगों ने कहा कि 13 अप्रैल को गिद्दी थाना प्रभारी के उपस्थिति में पावर प्लांट के लिफ्टरों के साथ मजदूरों के बकाया के हिसाब करने और भुगतान को लेकर वार्ता किया जाना था। पर वार्ता में लिफ्टर उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद थाना प्रभारी ने आठ दिन के अंदर वार्ता कराने का आश्वासन दिया है। लेकिन थाना प्रभारी के उक्त आश्वासन के बाद भी वार्ता नहीं हुआ तो संयोजक मंडली अनश्चितकालीन बंदी का निर्णय लिया है। बैठक की अध्यक्षता रतिलाल मरांडी आँर संचालन गणेश महतो ने की। बैठक में राजेश महतो, नेमन यादव, असलम अंसारी, नइउम अंसारी, अर्जुन कुमार, बैजनाथ राम, कारीनाथ महतो, श्रीनाथ महतो, रामदेव महतो, दिनेश बेदिया, कैलाश महतो, किशोरी महतो, जगदीश महतो, संगिता कुमारी, गेंदिया देवी, मीना देवी, विमला देवी, ममता कुमारी, कोयली देवी, पिंकी देवी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।