गोला में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, घरों को तोड़ा, फसलें भी रौंदी
गोला वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। मंगलवार रात को 12 हाथियों ने रकुवा पंचायत के गांवों में उत्पात मचाया, जिसमें एक घर की दीवार को तोड़कर फसलें बर्बाद की...

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथी ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन गए हैं। मंगलवार की रात 12 हाथियों के झुंड ने रकुवा पंचायत के विभिन्न गांवों में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने एक घर की दिवार को तोड़ दिया और खेतों में लगी सब्जियों को बर्बाद कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि करीब 12 बजे रात को हाथियों ने कोराम्बे गांव निवासी भूखल महतो के घर पर हमला कर ध्वस्त कर दिया। हाथियों ने घर में रखे राशन, आलू, कपड़े व अन्य जरूरी सामान नष्ट कर दिया। हाथियों के विचरण से दर्जनों किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गईं। हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से उक्त क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं और किसानों की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं।
कोराम्बे क्षेत्र में हाथियों के लगातार विचरण से ग्रामीणों में डर का माहौल है। हाथियों के खौफ से ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं। वहीं कई ग्रामीण एकजुट होकर रात में जागकर फसलों का पहरा दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है।
रात को किसी भी समय हाथी गांव में प्रवेश कर भारी तबाही मचाकर जंगल की ओर चले जाते हैं। वन कर्मियों ने बताया कि हाथियों को वापस जंगल की ओर भेजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मशाल व पटाखे छोड़कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा जा रहा है। बताया कि ग्रामीणों से अपील की गई है कि रात में वे अपने घरों में रहें, बाहर न निकलें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।